भूमि विवाद में चले लाठी-डंडे, रोडवेज चालक जख्मी

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखुपुर झकड़ी गांव में भूमि विवाद में कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:36 PM (IST)
भूमि विवाद में चले लाठी-डंडे, रोडवेज चालक जख्मी
भूमि विवाद में चले लाठी-डंडे, रोडवेज चालक जख्मी

हसनपुर : कोतवाली क्षेत्र के शेखुपुर झकड़ी गांव में भूमि विवाद में कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें संविदा पर कार्य करने वाले रोडवेज चालक जख्मी हो गए। हालांकि मारपीट में प्रधान की पत्नी भी जख्मी हुई हैं।

गांव निवासी कैलाश सिंह संविदा पर रोडवेज चालक हैं। उनका ग्राम प्रधान पीतम सेन के भाई नन्हे सिंह से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। गुरुवार की सुबह इसी रंजिश में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें कैलाश जख्मी हो गए। उधर, दूसरे पक्ष से ग्राम प्रधान प्रीतम सेन की पत्नी कमलेश देवी भी जख्मी हो गई। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर घायल को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती करा दिया। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया मारपीट का मामला संज्ञान में है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी