हेलमेट व मास्क के बाद भी भाजपा नेता का चालान काटा

जोया चेकिग के दौरान जिवाई चौकी प्रभारी ने भाजपा के सेक्टर संयोजक की स्कूटी का चालान काट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 09:07 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 09:07 PM (IST)
हेलमेट व मास्क के बाद भी भाजपा नेता का चालान काटा
हेलमेट व मास्क के बाद भी भाजपा नेता का चालान काटा

जोया : चेकिग के दौरान जिवाई चौकी प्रभारी ने भाजपा के सेक्टर संयोजक की स्कूटी का चालान काट दिया। इसकी सूचना मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता जिवाई चौका पर पहुंच गए तथा हंगामा किया। आरोप है कि मास्क व हेलमेट होने के बाद भी चालान काटा गया है। हंगामा बढ़ने पर चौकी प्रभारी चौकी छोड़ कर कोतवाली पहुंच गए। बाद में कोतवाली में मामला रफा-दफा कराया गया।

यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र की जिवाई चौकी के गांव शेखूुपुर माफी का है। यहां पर शुक्रवार शाम को चौकी प्रभारी संजय कुमार तेवतिया वाहन चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान भाजपा के सेक्टर संयोजक मुहम्मद जकी पाशा स्कूटी से आ रहे थे। चौकी प्रभारी ने मास्क न होने पर उनके वाहन का चालान कर दिया। इस पर उनकी नोकझोंक हुई। बाद में सूचना मिलने पर डिडौली मंडलाध्यक्ष मदन कुमार वर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी एकत्र होकर चौकी पहुंचे तथा हंगामा शुरू कर दिया।

आरोप था कि जकी पाशा मास्क व हेलमेट लगाए हुए थे। उसके बाद भी चालान काटा गया। हंगामा बढ़ता देख चौकी प्रभारी चौकी छोड़ कर कोतवाली पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने भाजपाइयों को कोतवाली बुला लिया। यहां मामला रफा-दफा कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मास्क न लगा होने के कारण चालान किया गया था। नियम सभी के लिए हैं। मामला रफा-दफा करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी