सावधान : किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर ठगी को गिरोह सक्रिय, ग्राम प्रधान से मांगा लोगों का डाटा, 40 फीसद लेकर किस्त ट्रांसफर कराने का आश्वासन

हसनपुर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर जनपद में किसानों से ठगी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। इस बात का खुलासा एक ठग द्वारा विकास खंड हसनपुर की ग्राम पंचायत सौहत के प्रधान संतोष कुमार से की गई बातचीत में हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 01:24 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 05:06 AM (IST)
सावधान : किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर ठगी को गिरोह सक्रिय, ग्राम प्रधान से मांगा लोगों का डाटा, 40 फीसद लेकर किस्त ट्रांसफर कराने का आश्वासन
सावधान : किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर ठगी को गिरोह सक्रिय, ग्राम प्रधान से मांगा लोगों का डाटा, 40 फीसद लेकर किस्त ट्रांसफर कराने का आश्वासन

जागरण संवाददाता, हसनपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दिलाने के नाम पर जनपद में किसानों से ठगी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। इस बात का खुलासा एक ठग द्वारा विकास खंड हसनपुर की ग्राम पंचायत सौहत के प्रधान संतोष कुमार से की गई बातचीत में हुआ है। खुद को कृषि विभाग में प्राइवेट रूप से कार्य करने वाला बताते हुए युवक ने ग्राम प्रधान को फोन करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि किसानों के खातों में डलवाने हेतु आधार कार्ड एवं अन्य डाटा उपलब्ध कराने को कहा है। किसानों के खातों में सम्मान निधि की किश्त की धनराशि डालने की एवज 40 फीसद धनराशि वापस लेने की मांग की गई है। ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि रविवार को सांय करीब चार बजे उनके नंबर पर कॉल आई, कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को अमरोहा निवासी देवेंद्र बताते हुए कृषि विभाग में प्राइवेट रूप से काम करने की बात कह रहा है। संबंधित व्यक्ति ने प्रधान से कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि जिन किसानों को अभी तक नहीं मिल रही है, उनका डाटा लेकर तुरंत धनराशि ट्रांसफर करा देते हैं। छोटे कार्य के लिए उन्हें पासवर्ड मिला हुआ है। ग्राम प्रधान ने संबंधित व्यक्ति से विस्तार पूर्वक वार्ता की तो उन्हें एहसास हो गया कि कॉल करने वाला व्यक्ति ठग है। उन्होंने वीडियो कॉलिग कर संबंधित व्यक्ति का चेहरा देखने का प्रयास किया लेकिन, उन्हें आधा ही चेहरा दिखाया गया। प्रधान के मुताबिक संबंधित व्यक्ति ऑडियो में किसानों के खातों में धनराशि डालने हेतु आधार कार्ड की मांग कर रहा था तथा 40 फीसद धनराशि वापस लेने की मांग की गई है। बताया कि एक किसान से दो हजार की किश्त पर आठ सौ रुपये लिए जाएंगे, इसमें से उन्हें आधा पैसा लखनऊ भेजना पड़ता है। उसने डाटा लेने के लिए गांव में अपने लड़कों को भेजने की बात भी कही है। प्रधान ने ऑडियो भेज कर पूरे प्रकरण से जिलाधिकारी को अवगत कराने की बात कही है।

सौहत के 50 फीसद पात्रों को नहीं मिल रही सम्मान निधि : ग्राम पंचायत सौहत के करीब 50 फीसद पात्र किसानों को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्राम प्रधान ने किसानों का डाटा एकत्र कर पखवाड़े भर पूर्व अमरोहा कृषि विभाग में जमा किया था।

इस मामले में अमरोहा के जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि देवेंद्र नाम का कोई व्यक्ति कृषि विभाग में प्राइवेट रूप से काम नहीं कर रहा है। प्रधान को फोन करने वाला व्यक्ति फर्जी होगा। किसान ऐसे लोगों के बहकावे में न आए। नियमानुसार किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी