बागड़ी परिवार मांग रहे वोट का अधिकार

ढवारसी हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव भीमा सुल्तानपुर में पिछले एक दशक से तीन बागड़ी परिवार रह रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 06:21 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 11:42 PM (IST)
बागड़ी परिवार मांग रहे वोट का अधिकार
बागड़ी परिवार मांग रहे वोट का अधिकार

ढवारसी: हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव भीमा सुल्तानपुर में पिछले एक दशक से तीन बागड़ी परिवार रह रहे हैं। तीनों परिवारों में कुल दो दर्जन सदस्य हैं। इन्हें प्रतिबंध के समय में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एसडीएम को पत्र भेजकर वोट का अधिकार मांगा है।

पत्र में परिवार के सदस्यों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रतिबंध में मुफ्त राशन वितरण किया गया था लेकिन, वह नहीं मिल पाया। इसके चलते प्रतिबंध का समय जैसे तैसे काटना पड़ा। अभी भी परिवार के पुरुषों को ठीक से काम नहीं मिल रहा है। इसके चलते तीनों परिवारों के सदस्य भर पेट भोजन के लिए तरस गए हैं। ग्राम प्रधान द्वारा कभी छोटी मोटी मदद मिल जाती है। उससे खाने का खर्चा चल रहा है। यदि गांव की वोटर लिस्ट में हमारा नाम अंकित हो जाए तो हमें भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। रहने के लिए अपनी कोई भूमि नहीं है, हमें ग्रामीणों की जमीन पर ही पन्नी आदि डालकर रहना पड़ता है और बरसात के मौसम में समय गुजारना कठिन हो गया है।

chat bot
आपका साथी