बरेली जोन के एडीजी ने भी लिया मतदान केंद्रों का जायजा

गजरौला बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने नौगावां सादात विधान सभा क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 07:06 PM (IST)
बरेली जोन के एडीजी ने भी लिया मतदान केंद्रों का जायजा
बरेली जोन के एडीजी ने भी लिया मतदान केंद्रों का जायजा

गजरौला : बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने नौगावां सादात विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान का बूथों पर घूम कर जायजा लिया। इस दौरान मतदाताओं के साथ बाहर से आए पुलिस फोर्स से भी जानकारी की।

एडीजी मंगलवार की सुबह में गांव लिसड़ी बुजुर्ग, कटाई, मोहम्मदपुर - सुल्तानठेर इत्यादि मतदान केंद्रों पर पहुंचे। यहां बूथों के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मत डाल कर बाहर निकल रहे व कतार में खड़े मतदाताओं से उन्होंने दिक्कत आने के बारे में पूछा। सभी से मतदान ठीक चलने व किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने का जवाब मिलने पर बूथ परिसरों के बाहर तैनात बाहरी पुलिस के जवानों से भी जानकारी की। उनसे भी दिक्कतों के बारे में पूछने के साथ जरूरी निर्देश भी दिए।

यहां महाराष्ट्र से आए पुलिस फोर्स को केंद्रों पर तैनात किया गया था। मतदान केंद्रों के बारे में साथ चल रहे पुलिस अधिकारियों से जानकारी की। इन केंद्रों का जायजा लेकर एडीजी बरेली अविनाश चंद्र हसनपुर की ओर निकल गए। इस दौरान किसी केंद्र पर एडीजी को कोई खामी नहीं मिली। सभी जगह मतदान ठीकठाक चलने की जानकारी मिली।

chat bot
आपका साथी