प्रशासन ने खंगाली तालाबों की 68 साल पुरानी कुंडली

अमरोहा शासन ने तालाबों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। इस पर प्रशासन ने 68 साल पुराना रिकार्ड खंगाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 11:05 PM (IST)
प्रशासन ने खंगाली तालाबों की 68 साल पुरानी कुंडली
प्रशासन ने खंगाली तालाबों की 68 साल पुरानी कुंडली

अमरोहा : शासन ने तालाबों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। इस पर प्रशासन ने सन 1952 फसली 1359 में राजस्व अभिलेखों में दर्ज तालाबों का रिकार्ड खंगाला तो जनपद के 319 तालाबों पर कब्जा मिला है जबकि, 4675 तालाब कब्जामुक्त पाए हैं। प्रशासन द्वारा सभी तालाबों की तहसील वार सूची बनवाई गई है। इसमें सबसे ज्यादा 128 तालाबों पर हसनपुर तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण है जबकि, सबसे कम 28 तालाब नौगावां सादात तहसील के हैं।

सन 1952 के राजस्व अभिलेखों में जनपद में 5026 तालाब दर्ज हैं। इनका क्षेत्रफल 1225.372 हेक्टेयर है। इसमें अमरोहा तहसील क्षेत्र में 1366, हसनपुर में 1515, मंडी धनौरा में 1202 व नौगावां सादात में 943 तालाब अभिलेखों में दर्ज पाए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि 319 तालाबों पर इस कदर अतिक्रमण हो गया है कि उनका अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर है। तेजी के साथ उन पर भवनों का निर्माण चल रहा है। कई मामले सामने आ चुके हैं। प्रशासन ने जल्द ही अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर तालाबों को मूल स्वरूप में लाने की कार्रवाई शुरू करने की बात कही है। मछली पालने के लिए 311 तालाबों का किया पट्टा

अमरोहा: मछली पालन के लिए जनपद के 311 तालाबों को पट्टे पर दे रखा है। इसमें अमरोहा तहसील क्षेत्र के 124, हसनपुर के 61, मंडी धनौरा के 47 व नौगावां सादात के 79 तालाब शामिल हैं। पट्टे पर देने से सरकार को 30 लाख 7 हजार 487 रुपये राजस्व मिल रहा है। पनवाड़ी व कुशक तालाब को लेकर प्रशासन की नजरें तिरछी

अमरोहा: शहर के पनवाड़ी व कुशक तालाब पर भी लोगों ने अतिक्रमण किया है। कई लोग इसकी जमीन का बैनामा करने का भी दावा कर रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन की नजरें तिरछी हो गई हैं। इन दोनों तालाबों का 68 साल पुराना रिकार्ड भी खंगाला गया है। पहले कितना रकबा था और अतिक्रमण के बाद कितना रह गया है, इसकी जांच चल रही है। तालाब की जमीन भूमिधरी कैसे और कब हो गई, इसकी भी जांच हो रही है। जल्द ही इन दोनों तालाबों को भी अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्रवाई शुरू होगी।

तहसील का नाम--अतिक्रमित तालाबों की संख्या अमरोहा--100

हसनपुर--128

मंडी धनौरा--63

नौगावां सादात--28

शासन के निर्देशानुसार तहसीलवार तालाबों की लिस्ट बनाई गई है। जल्द ही तालाबों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी।

chat bot
आपका साथी