अन्य वार्डों से यहां मिली थोड़ी बेहतरी

अमरोहा : वार्ड-10 की पड़ताल में यहां पर कुछ गनीमत मिली। इस वार्ड का मुहल्ला कोट मुहल्ला बेहतर साबित ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 12:57 AM (IST)
अन्य वार्डों से यहां मिली थोड़ी बेहतरी
अन्य वार्डों से यहां मिली थोड़ी बेहतरी

अमरोहा : वार्ड-10 की पड़ताल में यहां पर कुछ गनीमत मिली। इस वार्ड का मुहल्ला कोट मुहल्ला बेहतर साबित हुआ है। छिटपुट कमियों को छोड़ दें तो कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आई। पथ प्रकाश व्यवस्था भी मुहल्ले में बेहतर मिली। कमियों की बात करें तो पूरे मुहल्ले में बिजली के केबिल का मकड़जाल फैला हुआ है। जिससे कभी भी हादसे हो सकते है। इस ओर बिजली विभाग भी ध्यान नहीं दे रहा है।

मंगलवार को शहर के वार्ड-10 की पड़ताल के दौरान सफाई कर्मचारी तो मौजूद मिले मगर स्थानीय लोगों ने बताया कि कभी-कभी वह सफाई नहीं करते। इस वार्ड में मुहल्ला बगला, नाजियान, कोट बाजार और कोट आता है। इसकी आबादी करीब आठ हजार है। मुहल्ले में करीब साढ़े पांच हजार मतदाता हैं। कोट मुहल्ले की अधिकांश गलियों में सीसी सड़कों का जाल बिछा है। नालियों की सफाई भी ठीक-ठाक मिली। सभासद के घर के समीप खाली जमीन को मुहल्ले वालों ने कूड़ा बना लिया है। पूरे मुहल्ले का कूड़ा यही एकत्रित होता है। जिससे उठने वाली बदबू से लोगों का आना जाना दूभर हो गया है। इसके साथ ही नाला की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता मिला। जिसके बारे में बताया कि कि टेंडर हो गया है, जल्द ही इसकी सफाई हो जाएगी। इसके बाद पूरे मुहल्ले में सफाई व्यवस्था सही मिली। सफाई नायक के रजिस्टर को देखा गया तो पूरे सफाईकर्मी मौजूद मिले।

मुहल्ले की स्थिति ठीक है। नालियों की सफाई समय से होती है। कूड़ा भी उठाया जाता है। मगर मुहल्ले में फा¨गग नहीं होती है। जिसके कारण मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ गया है। इसकी शिकायत भी सभासद से की गई है। शकीना, नागरिक

मुहल्ले सफाई कर्मी तो प्रतिदिन आते है। मगर कभी-कभी वह साफ-सफाई में लापरवाही बरतते हैं। जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक दिन सफाई न होने से नालियों में गंदगी का ढेर भर जाता है। इनकी शिकायत करने के बाद ही यह कार्य ठीक-ठाक करते हैं। वकार मेंहदी नकवी

शहर के बीचों-बीच में मुहल्ला पड़ने की वजह से यहां व्यवस्थाएं काफी चाक-चौबंद हैं। मुहल्ले में झाड़ू भी प्रतिदिन लगाते हैं। मुहल्ले की सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब थी। जिसके कारण आए दिन हादसे होते थे। मगर सड़कों का निर्माण हो जाने से अब राहत मिल गई है। खुर्शीद जहां, नागरिक

मुहल्ले में सफाई की व्यवस्था तो सही है। मगर मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए मुहल्ले में एक भी दिन छिड़काव नहीं हुआ है। जिसके कारण मुहल्ले में मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। इस कारण लोगों मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ गया है। सबी अहमद, नागरिक

बोले जिम्मेदार-

अमरोहा : कोट मुहल्ले की सभासद फिरदौस अंजुम ने कहा कि इन पांच सालों में मुहल्ले में करीब 60 लाख रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं। पिछले पांच सालों की तुलना में वार्ड को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। मुहल्ले वालों की समस्याएं दूर करने के लिए हर दिन मुहल्ले का भ्रमण किया जाता है। उनसे साफ-सफाई और अन्य परेशानियों के बारे में पूछताछ की जाती है।

पांच साल में कराए गए विकास कार्य

10 सड़कों को सीसी मार्ग में परिवर्तित कराया गया।

25 शौचालय बनवाए गए।

छह हैंडपंप लगवाए गए।

9 सोलर लाइट लगवाई।

50 सोडियम लाइटे लगवाई गई।

समस्याओं को दूर करने वाला हो सभासद

कोट मुहल्ले के लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि के चुनाव में हमारी सोच विकास की रहती है। सभासद ऐसा हो जो विकास को तरजीह देकर लोगों की समस्याओं को सुने और उसे दूर करे। अबकी चुनाव में भी हम ऐसे ही सभासद का चुनाव करेंगे।

chat bot
आपका साथी