अधिकारों के लिए संगठित हो ईसाई समाज

जागरण संवाददाता, अमरोहा : यूनाइटेड क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉर्ज थामस ने कह

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 09:48 PM (IST)
अधिकारों के लिए संगठित हो ईसाई समाज

जागरण संवाददाता, अमरोहा : यूनाइटेड क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉर्ज थामस ने कहा कि इसाई समाज के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति संजीदा होने की जरुरत है। यदि अधिकार चाहते हो तो संगठित होना पड़ेगा तथा उसके लिए शिक्षित होना बेहद जरुरी है। कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने भी ईसाई समाज के लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार उनके हितों को ध्यान में रख कर काम कर रही है। समाज के लोगों को विकास की राह पर लाने का काम किया जा रहा है।

शनिवार को नगर के हाशमी ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में यूनाइटेड क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक फोरम के तत्वावधान में ईसाई समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें ईसाई समाज के लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के साथ ही तरक्की के ¨बदु पर चर्चा की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉर्ज थामस ने कहा कि ईसाई समाज के लोगों को संगठित होने की जरुरत है। क्योंकि कुछ फिरकापरस्त ताकतें ईसाई समाज के विरोध में काम कर रही हैं। जगह-जगह चर्च मे तोड़फोड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोग शिक्षा को अपना अस्त्र बनाए। समाज के लोग पढ़े-लिखे होंगे तो वह उनके अधिकारों के बारे में जानकारी रखेंगे। उसके बाद कोई भी ईसाई समाज के लोगों का उत्पीड़न नहीं कर सकेगा। उन्होंने ईसाई समाज के लोगों से संगठित होने पर जोर दिया। सम्मेलन में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री महबूब अली ने कहा कि ईसाई समाज हमेशा से अमन का पैगाम देता आया है। सभ्यता व शालीनता के दायरे में रहकर ईसाई समाज ने देश के विकास में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ईसाई समाज के हित को ध्यान में रख कर काम कर रही है। किसी भी सूरत में ईसाई समाज का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर डा. सिराजुद्दीन हाशमी, परवेज अली, सालोमन वाल्टर, आई निकोलस, संजय जैक्सन, बैन ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, हेराल्ड धारीवाल, संजय कौ¨लस, राजू मैसी, लोकेम न्यायी, वीरेंद्र जैक्सन, क्लेरेंस ¨सह, कुंवर मसीह, ग्लेडविन डिसूजा, क्लाडियस, वचन मसीह, गुड्डू, अनिल, सुनील, बलवंत ¨सह, आशा, राजेश व अनिल पीटर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी