अनुबंध निरस्त तक सीमित रही स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, अमरोहा : सरकारी वैक्सीन से टीकाकरण करने वाली स्वयंसेवी संस्था के खिलाफ एफआईआर की

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 10:03 PM (IST)
अनुबंध निरस्त तक सीमित रही स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, अमरोहा :

सरकारी वैक्सीन से टीकाकरण करने वाली स्वयंसेवी संस्था के खिलाफ एफआईआर की हिम्मत स्वास्थ्य विभाग नहीं जुटा पाया। केवल संबंधित एनजीओ का टीकाकरण का अनुबंध निरस्त कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई से हाथ पीछे खींच लिए।

मालूम हो कि स्वयंसेवी संस्था वीएस एजुकेशन एंड हेल्थ जन कल्याण सेवा समिति की ओर से हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण करने को बीएसए कार्यालय के नजदीक शिविर का आयोजन किया गया था, लेकिन इसमें जो टीके संस्था के कर्मचारियों द्वारा लगाए जा रहे थे, वह सरकारी टीके थे। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो भेद खुला। वहां से बड़ी संख्या में वैक्सीन शीशी बरामद की थीं। जिलाधिकारी वेद प्रकाश खुद मौके पर पहुंचे थे और मुख्य चिकित्साधिकारी को संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन शुक्रवार को संस्था के खिलाफ कार्रवाई केवल अनुबंध निरस्तीकरण तक ही सीमित रही, स्वास्थ्य महकमा राजनीतिक दवाब के चलते बड़ी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाया। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मंजू वैश्य शर्मा ने बताया कि सरकारी वैक्सीन से टीकाकरण कर रही संस्था का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। यह वैक्सीन कहां से उनके पास आयी इसका पता लगाया जा रहा है, इसका पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी