ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत दो की मौत

अमेठी : ट्रेन की चपेट में आने से जिले के दो थानाक्षेत्रों में एक महिला सहित एक की युवक क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 12:48 AM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत दो की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत दो की मौत

अमेठी : ट्रेन की चपेट में आने से जिले के दो थानाक्षेत्रों में एक महिला सहित एक की युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटनाक्रम के अनुसार पहली घटना शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के दूबेपुर मजरे अंगूरी गांव के बगल से लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग गुजरता है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इसी गांव की अनीता (38) पत्‍‌नी राजाराम मंगलवार की भोर करीब साढ़े पाच बजे शौच करने जा रही थी। तभी रेल लाइन पार करते समय सुलतानपुर-मुम्बई सुपरफ ास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। घटना के बाद ट्रेन को कुछ देर के लिए मौके पर ही रोकना पड़ा। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस बावत चौकी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी घटना जायस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखाना निवासी जगदीश पुत्र सुमेरे जो मंडी में पल्लेदारी कर परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार की शाम घर से निकला था। देर शाम तक जब वह घर वापस न आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह खेत घूमने गये ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी