तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जगदीशपुर (अमेठी) : बुधवार की रात पूरे शोहरत गाव में हुई बड़ी चोरी की वारदात के बाद से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:29 PM (IST)
तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जगदीशपुर (अमेठी) : बुधवार की रात पूरे शोहरत गाव में हुई बड़ी चोरी की वारदात के बाद से गांव के साथ ही आसपास के ग्रामीण भी दहशतजदा हैं। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के तीन दिन का समय बीतने के बाद भी पुलिस अब तक खाली हाथ है।

थानाक्षेत्र के गाव निवासी ग्राम प्रधान गौरव सिंह के घर से चोरों ने दस लाख का कैस व 25 लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार की रात एएसपी व सीओ ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल से मिले बक्सों व अलमारी से फिंगर प्रिंट लिया है। वहीं क्षेत्र में आए दिन हो रही लूट, चोरी व छिनैती की घटनाओं से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। वहीं पुलिस है कि हाथ पर हाथ रख बैठी हुई। इस संबंध में सीओ सूक्ष्म प्रकाश का कहना है कि लगातार संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी