चोरों ने दो घरों से पार किए लाखों के जेवर व नकदी

अमेठी : दो थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में चोरों ने लाखों के जेवर सहित नक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:28 PM (IST)
चोरों ने दो घरों से पार किए लाखों के जेवर व नकदी
चोरों ने दो घरों से पार किए लाखों के जेवर व नकदी

अमेठी : दो थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में चोरों ने लाखों के जेवर सहित नकदी पार कर दिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।

पहली घटना भादर संवादसूत्र के अनुसार पीपरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत भादर मजरे नाहर राय निवासी धर्मवीर सिंह के घर में बीती रात घुसे चोरों ने सभी कमरों का ताला तोड़कर छह लाख के सोने चादी के जेवर व एक लाख रुपए की नकदी ढाई लाख रुपये कीमत के बेशकीमती कपड़े और सामान, बर्तन आदि उठा ले गए घटना की वारदात के पांच दिन पूर्व परिजन एक समारोह में दिल्ली गए हुए थे। पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने पर दिया और परिजनों को दिया। परिजन जब घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई और तहकीकात किया तो लगभग सोने चादी के जेवर, कपड़े, बर्तन व नकदी मिलाकर लगभग दस लाख रुपये के सामान गायब थे। पीड़ित की मा राजमणि ने घटना की तहरीर स्थानीय थाने पर दिया है। सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने घटना की छानबीन किया। थानाध्यक्ष ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

दूसरी घटना जगदीशपुर संवादसूत्र के अनुसार क्षेत्र के इटरौर निवासी पूर्व प्रधान रामेश्वर पासी के घर में बीती रात चोरों ने छत के सहारे चढ़कर कमरों का ताला तोड़कर लगभग 15 हजार की नकदी व सोने चादी के लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। सुबह कमरों का दरवाजा खुला देख कर परिजनों के होश उड़ गए, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पर की है। कोतवाल श्याम सुंदर का कहना है कि जानकारी मिली है, जल्द घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी