सफल जीवन में गुरुजनों की भूमिका महत्वपूर्ण

अमेठी : रणवीर रणजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजर्षि सभागार में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 12:31 AM (IST)
सफल जीवन में गुरुजनों की भूमिका महत्वपूर्ण
सफल जीवन में गुरुजनों की भूमिका महत्वपूर्ण

अमेठी : रणवीर रणजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजर्षि सभागार में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्राचार्य ने छात्रों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

पुरातन छात्र महाकुंभ में आरआरपीजी कालेज में सैकड़ों पूर्व छात्र एकत्रित हुए। प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह ने कहा इस पुरातन छात्र कुंभ में आये हुए लोगों ने राष्ट्र एवं समाज के विकास में योगदान देकर महाविद्यालय के गौरवशाली परंम्परा को स्थापित किया। महाविद्यालय केप्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए बताया कि यहा से लगभग दो लाख छात्र छात्राओं ने शिक्षा प्राप्त किया है। इस वर्ष महाविद्यालय में सात नये पाठ्यक्रम प्रारंभ होंगे। मुख्य अतिथि राजेश अग्रहरि ने कहा हमारे सफल जीवन में गुरुजनों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। गुरुजनों के आदेश निर्देश को सदैव आत्मसात किया, जिसका परिणाम रहा कि बिना तकनीकी शिक्षा लिये सफल रहा। राजकीय महाविद्यालय सांगीपुर के पूर्व प्रचार्य डा. निरंकार सिंह ने अपने छात्र जीवन के अनुभव को बांटा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जीएसटी संयुक्त आयुक्त आगरा मिथिलेश शुक्ल ने की। सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह, सतीश मिश्र एवं रवींद्र सिंह ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में समीक्षा अधिकारी लखनऊ देवानंद गुप्ता, भाष्कर सिंह सीए, राम किशोर श्रीवास्तव, राघवेंद्र पांडेय, डा. अंगद सिंह, डा. अर्जुन पांडेय, डा. माधव पाण्डेय, डा. दीपक सिंह, अक्षयवरनाथ तिवारी, डा. लाजो पांडेय, रमेश तिवारी आदि पुरातन छात्र उपस्थित थे। आभार पुरातन छात्र सम्मेलन समिति के संयोजक डा. राधेश्याम तिवारी ने व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी