बस की चपेट में आने से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने तोड़ी बस

जगदीशपुर (अमेठी): स्थानीय थानाक्षेत्र के बाजारशुकुल मोड़ के पास बुधवार की देर शाम रोडवेज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:59 PM (IST)
बस की चपेट में आने से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने तोड़ी बस
बस की चपेट में आने से महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने तोड़ी बस

जगदीशपुर (अमेठी): स्थानीय थानाक्षेत्र के बाजारशुकुल मोड़ के पास बुधवार की देर शाम रोडवेज बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग रहा था, जिसे जाफरगंज बाजार के पास पकड़ लिया गया। वहीं गुस्साए लोगों ने बस में भी जमकर तोड़फोड़ की है। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। वहीं हादसे के बाद लंबा जाम लग गया है।

बाजारशुकुल के बाबागंज निवासी कैसर बानो पत्‍‌नी जमाल अहमद बुधवार को किसी काम से पड़ोसी जनपद सुलतानपुर गई थी। देर शाम सात बजे के करीब वह सुलतानपुर डिपो की बस से वापस आ रही थी। परिजनों का आरोप है कि वह बाजारशुकुल मोड़ के पास उतर रही थी कि सीढ़ी ने नीचे उतरने के दौरान चालक ने बस चला दी, जिससे वह उसकी चपेट में आई और मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन लेकर भागने लगा। तभी स्थानीय लोगों ने बस का पीछा कर पकड़ लिया और बस में तोड़फोड़ किया और हाईवे जाम कर दिया। मौके पर कमरौली के साथ जगदीशपुर पहुंच गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामले की स्थिति देख पुलिस ने वाहनों को डायवर्जन कर निकाल रहे है। एसओ जगदीशपुर रमाकांत ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी