किस्त देने के बहाने बुलाकर की थी एजेंट की हत्या

- पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर किया राजफाश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 05:59 AM (IST)
किस्त देने के बहाने बुलाकर की थी एजेंट की हत्या
किस्त देने के बहाने बुलाकर की थी एजेंट की हत्या

अमेठी : बीमा एजेंट का अपहरण कर हत्या किए जाने का पुलिस ने 36 घंटे बाद राजफाश कर दिया। इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सत्थिन पीएचसी पर नियुक्त एएनएम विमला सिंह के पति बृजभान सिंह जो बीमा अभिकर्ता थे, उन्हें गांव के मुनव्वर ने किस्त देने के बहाने बुलाया और अपहरण कर पैसे की मांग की। जब उसने पैसा देने से मना किया तो मुनव्वर ने अपने भाई व अन्य साथियों के साथ अपने घर के तहखाना में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने मुनव्वर व सरफराज पुत्रगण दुर्राज अहमद, मुनव्वर के बहनोई जैनुल आब्दीन उर्फ चक्की वाले पुत्र गुल मोहम्मद, ततहीर पुत्र ऐनुलहक निवासी सत्थिन व मो अतीक पुत्र अली मोहम्मद निवासी विसवां मील थाना विसवां जिला सीतापुर को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए मुनव्वर के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर 2 जीवित व एक कारतूस खोखा, हत्या में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया। शव को छुपाने के लिए प्रयोग में लायी गयी सफारी गाड़ी और मृतक बृजभान सिंह का 2 सिम वाला मोबाइल भी बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अतीक की रक्त रंजित पैंट भी बरामद किया गया है।

chat bot
आपका साथी