चौपाल लगाकर किया शासन की योजनाओं का स्थलीय सत्यापन

अमेठी : जिला नोडल अधिकारी कामिनी रतन चौहान गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 12:19 AM (IST)
चौपाल लगाकर किया शासन की योजनाओं का स्थलीय सत्यापन
चौपाल लगाकर किया शासन की योजनाओं का स्थलीय सत्यापन

अमेठी : जिला नोडल अधिकारी कामिनी रतन चौहान गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैठा का निरीक्षण किया, जहां आपरेशन थियेटर, महिला वार्ड व दवाईयों के स्टाक रजिस्टर की जांच की। इसके बाद वह नवनिर्मित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय भवन निरीक्षण किया, जहां छज्जा प्लास्टर न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने गौरीगंज विकास खंड के सराय बरबंड सिंह ग्राम पंचायत के धनीजलालपुर में चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं का सत्यापन किया। आवास पूर्ण न होने पर नाराजगी जाहिर की। चौपाल के दौरान मिड डे मील की जानकारी के साथ ही बच्चों में शैक्षिक गुणवक्ता की परख की। गांव की गर्भवती महिलाओं को फल भेंट किया। इससे पूर्व उन्होंने मतदाता जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया। इस मौके पर जिलाधिकारी शकुंतला गौतम, एडीएम ईश्वर चंद्र, एएसपी बीसी दुबे, एसडीएम अमित कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी