शिक्षक नेताओं ने केंद्र कर्मियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप

तिलोई (अमेठी) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले तिलोई ब्लॉक के शिक्षक संघ्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 11:56 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:56 PM (IST)
शिक्षक नेताओं ने केंद्र कर्मियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप
शिक्षक नेताओं ने केंद्र कर्मियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप

तिलोई (अमेठी) : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले तिलोई ब्लॉक के शिक्षक संघ ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर तैनात कार्यालय कर्मियों पर शिक्षकों से बदसलूकी व अप्रत्यक्ष रूप से धन उगाही और मनमानी का आरोप लगाया है। नाराज शिक्षक संघ ने खंड शिक्षाधिकारी को आठ सूत्रीय मांग पत्र देते हुए निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि आरोपित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो आंदोलन व विरोध प्रदर्शन पर मजबूर होना पड़ेगा।

प्राथमिक शिक्षक संघ तिलोई शाखा के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बघेल व मंत्री विजय कुमार वर्मा ने बीईओ को दिए गए मांग पत्र में कहा है कि कार्यालय में तैनात कर्मी शिक्षक व शिक्षिकाओं का वेतन मान लगाने के नाम पर शोषण करता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां एरियर बिल भेजने में भी मनमानी की जा रही है। आरोप है कि यहां तैनात कर्मी शिक्षकीय मर्यादा को दरकिनार कर शिक्षा क्षेत्र की गरिमा पर आघात पहुंचा रहे हैं।प्राथमिक विद्यालय गंगागढ़ के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार का हवाला देते हुए कहा गया है, कि अवरुद्ध वेतन वृद्धि समय से नहीं लगाई गई। जानकारी करने पर सुविधा शुल्क ना मिलने के कारण हीलाहवाली की गई है। इसी प्रकार चंद्रजीत यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मनी मनोहर की अवशिष्ट वेतन पत्रावली लेने के बजाए वापस कर दी गई। संगठन के पदाधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी की गई। संगठन ने ड्रेस वितरण में भी कर्मियों का दखल होने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा गया है कि कार्यालय कर्मियों का कार्य व्यवहार दोष पूर्ण व असहयोगात्मक रहता है। ब्लॉक अध्यक्ष ने खंड शिक्षाधिकारी को मांग पत्र सौंपते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की है। खंड शिक्षाधिकारी अजीत सिंह ने शिक्षक संघ को आश्वस्त करते हुए निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

chat bot
आपका साथी