सुपोषण सप्ताह में किया जा रहा जागरूक

जासं, अमेठी : राष्ट्रीय सुपोषण स्वास्थ्य सप्ताह के बाद अब पोषण माह का आयोजन शुरू कराया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 09:14 PM (IST)
सुपोषण सप्ताह में किया जा रहा जागरूक
सुपोषण सप्ताह में किया जा रहा जागरूक

जासं, अमेठी : राष्ट्रीय सुपोषण स्वास्थ्य सप्ताह के बाद अब पोषण माह का आयोजन शुरू कराया गया है। इसके तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और एएनएम सेंटरों पर कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं।

शासन के निर्देश पर 25 अगस्त से सुपोषण स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन कराया गया था। इसके बाद अब एक सितंबर से पोषण माह शुरू कराया गया है, जो तीस सितंबर तक चलेगा। इस दौरान आंगनबाड़ी कंद्रों पर प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम कराने के आदेश दिए गए हैं। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा पांच सितंबर को एएनएम सेंटरों पर मेले का आयोजन कराया है। छह को अन्न प्रासन कराया गया है। सात को साबुन से हाथ धोने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया है। शनिवार को स्वच्छता जागरूकता खंड विकास अधिकारियों व सहायक खंड विकास अधिकारियों द्वारा कराया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी ने कहा कि छह को पोषाहार का वितरण कराया गया है। उन्होंने कहा कि महीने में एक बार सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को पच्चीस दिन के लिए एकमुस्त पोषाहार के तीन पैकेट विनिंग, नमकीन दलिया व मीठी दलिया दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रीमिक्स लड्डू नमकीन व मीठा दिया जाता है। विद्यालय से आने वाले बच्चों को भी पोषाहार वितरित कराने के आदेश दिए गए है।

chat bot
आपका साथी