अमेठी की 40 हजार महिलाओं से स्मृति ने किया सीधा संवाद

अमेठी : लोक सभा चुनाव से पहले कील-कांटे दुरुस्त करने में लगीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 12:18 AM (IST)
अमेठी की 40 हजार महिलाओं से स्मृति ने किया सीधा संवाद
अमेठी की 40 हजार महिलाओं से स्मृति ने किया सीधा संवाद

अमेठी : लोक सभा चुनाव से पहले कील-कांटे दुरुस्त करने में लगीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को अमेठी की 40 हजार महिलाओं से दिल्ली से सीधा संवाद किया। लोकसभा क्षेत्र के दस स्थलों पर आयोजित उज्ज्वला स्वाभिमान दिवस के कार्यक्रम में स्मृति ने महिलाओं से उज्ज्वला योजना का लाभ पाने के बाद उनके अनुभव पूछे तो अमेठी की महिलाओं ने भी गदगद मन से धन्यवाद दिया।

40 मिनट तक चली सीधी वार्ता में स्मृति ने सबसे पहले श्रीरामलीला मैदान अमेठी में बैठी महिलाओं से सीधी बातचीत की। महिलाओं ने उज्ज्वला से मिली खुशहाली बयां की तो स्मृति भी मुस्कुराने लगीं। इसके बाद बारी आई बाघीपुर की। यहां की मधु उज्ज्वला गैस कनेक्शन, शौचालय, सौभाग्य योजना से मिले बिजली कनेक्शन की बात करते फफक पड़ीं। स्मृति ने कहा कि आप रोइये मत आप जैसी बेटियां देश का अभिमान हैं, आप की आंखों में आंसू अच्छे नहीं लगते। छतोह की कुंता देवी से चर्चा रामजी की जय के साथ शुरू हुई और सीमा व मालती से बात करते हुए स्मृति ने कहा कि इस बार छतोह आऊं तो उज्ज्वला गैस पर बनी चाय पिला दीजिएगा। जायस की मुस्लिम महिलाओं नूरजहां, फातिमा ने उज्ज्वला की शान में कसीदे पढ़े तो पीढ़ी में बैठी सबीना करी स्मृति से लगभग दो मिनट तक बात चली। जगदीशपुर में धनपता, शांति व गौरीगंज में जगलला ने उज्ज्वला से होने वाले फायदे बताए। मुसाफिरखाना का नंबर सबसे अंत में लगा। यहां की मालती ने कहा कि गैस मिल जाने से समय बच जाता है तो पड़ोसी के स्कूल में पढ़ाने जाने लगी हूं। स्मृति ने कहा कि उज्ज्वला गैस ने समय की बचत की है, जिससे बहनें दूसरा काम कर अपनी आय बढ़ा रही हैं। उनकी आय बढ़ने से उनका आत्मसम्मान बढ़ रहा है। हमारी कोशिश है कि अमेठी के साथ ही पूरे देश की महिलाओं का आत्म सम्मान बढ़े।

chat bot
आपका साथी