हॉट स्पॉट गांवों को किया गया सील, लगाया बैरियर

सिंहपुर (अमेठी) क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन हर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 05:58 AM (IST)
हॉट स्पॉट गांवों को किया गया सील, लगाया बैरियर
हॉट स्पॉट गांवों को किया गया सील, लगाया बैरियर

सिंहपुर, (अमेठी) : क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। बुधवार को तहसील और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से मिलकर गांव की सीमा को चारों ओर से सील कर दिया। क्षेत्र के भीखीपुर में दो सगे भाइयों सहित शेखनगांव, पूरे बैशन, मजरे जैतपुर और खेखरुआ में एक -एक व्यक्ति सहित कुल 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। ये सभी मुंबई और दिल्ली से बीते दिनों गांव आए थे। रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद सभी मरीजों को जिला मुख्यालय स्थित कोविड 19 एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं तहसील प्रशासन द्वारा प्रभावित सभी राजस्व गांवों को जाने वाले मार्ग चारों तरफ से सील कर दिए गए हैं। इसके साथ-साथ पूरे गांव को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।। गांव को सैनिटाइज करने का काम फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा किया जा रहा है। एसडीएम सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी सन्तोष कुमार और निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि प्रभावित क्षेत्र में चिन्हित दुकानदारों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं से घर से बाहर न निकलने की अपील की। एसडीएम ने बताया कि एक्टिव केस सर्च अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जाएगी।

जनप्रतिनिधियों ने भी संभाला मोर्चा

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के घंटों बाद प्रशासनिक अफसर गांव पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही प्रभावित गांव के समाजसेवी और जनप्रतिनिधि ने सक्रियता दिखाते हुए मोर्चा संभाल लिया। पूरे बैशन गांव में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह भदौरिया से सभी रास्ते सील कराना शुरू कर दिया। वहीं खेखरुआ में समाजसेवी हीरा सिंह ने पूरे गांव को सैनिटाइज कराते हुए टैंकर से दवा का छिड़काव कराया।

chat bot
आपका साथी