छात्रों के आगे झुका विद्यालय प्रशासन, मानी बात

अमेठी : जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने खराब भोजन मिलने को लेकर मंगलवार को मेस में ता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 12:41 AM (IST)
छात्रों के आगे झुका विद्यालय प्रशासन, मानी बात
छात्रों के आगे झुका विद्यालय प्रशासन, मानी बात

अमेठी : जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने खराब भोजन मिलने को लेकर मंगलवार को मेस में तालाबंदी की थी। आक्रोशित छात्रों को मनाने के लिए विद्यालय प्रशासन ने बुधवार को मेस समिति के सदस्यों व छात्रों के साथ बैठक कर नई मेन्यू तैयार किया गया।

बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज प्रधानाचार्य एसके सक्सेना ने छात्रों के साथ बैठक की। बैठक में छात्रों ने प्राचार्य को एक-एक करके समस्याएं गिनाई। छात्रों ने कहा कि सुबह नाश्ते में पोहा व चाय मिलनी चाहिए जबकि लंच व डिनर में व्यंजन प्रत्येक दिन परिवर्तन होना चाहिए। छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद प्राचार्य ने मेस मेन्यू में परिवर्तन किया है। वहीं अब भी मामले में पूर्णतया छात्र संतुष्ट नहीं है। बैठक में उप प्राचार्य नीता उपाध्याय समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी