जायसी शोध संस्थान के कायाकल्प का काम शुरू

अमेठी : जिले के जायस नगर में स्थित मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान के कायाकल्प के लिए सांसद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:05 AM (IST)
जायसी शोध संस्थान के कायाकल्प का काम शुरू
जायसी शोध संस्थान के कायाकल्प का काम शुरू

अमेठी : जिले के जायस नगर में स्थित मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान के कायाकल्प के लिए सांसद राहुल गांधी ने अपनी निधि से 18 लाख 35 हजार रुपये की स्वीकृत दी थी। इसके बाद पहली किस्त के रूप में 13 लाख 76 हजार रुपये जारी होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। निर्माण शुरू होने से जायस नगर के लोग खासे खुश हैं, उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जायसी शोध संस्थान की रौनक बदल जाएगी।

जायस नगर वासियों की मांग पर सांसद राहुल गांधी ने अपनी निधि से नौ लाख 60 हजार रुपये बाहर की चहरदीवारी के निर्माण के लिए दिए हैं। बाकी का बजट शोध संस्थान में अन्य काम के लिए दिए गए हैं। बजट मिलने के बाद शोध संस्थान में काम शुरू हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहाकि राहुल भइया अमेठी के विकास के लिए हमेशा फिक्रमंद रहते हैं और उन्हीं के प्रयास जायसी शोध संस्थान का कायाकल्प किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी