जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर के प्रस्ताव का विरोध

अमेठी : स्थानीय तहसील क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रस्तावि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:51 PM (IST)
जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर के प्रस्ताव का विरोध
जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर के प्रस्ताव का विरोध

अमेठी : स्थानीय तहसील क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रस्तावित ट्रामा सेंटर को जगदीशपुर में बनाए जाने का विरोध किया। उन्होंने राज्यपाल व मुख्यमंत्री संबोधित अपनी मागों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा को सौंपा।

स्थानीय नगर पंचायत के पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थल पर जनता की मागों पर शासन की मंशानुरूप तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आनंद ओझा द्वारा भूमि चिह्नित कर ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया। इसके निर्माण के लिए पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत को गिराकर उसकी ईटों को नीलाम कर दिया गया। अब जब जगदीशपुर सीएचसी में उसका निर्माण कराने की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि जनभावनाको देखते पूर्व में प्रस्तावित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफि रखाना पर ही ट्रामा सेंटर बनवाने की मांग की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार अग्रहरि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामलखन शुक्ल, हरिद्वार सिंह, प्रधान मानामदनपुर के प्रतिनिधि वंशराज सिंह, महफूज आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी