कांवड़ियों की राह के कांटे हो रहे साफ

अमेठी : शासन की मंशा ने जिम्मेदारों की आस्था में भी बदलाव ला दिया है। जिले में पहली बार का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Jul 2018 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 11:49 PM (IST)
कांवड़ियों की राह के कांटे हो रहे साफ
कांवड़ियों की राह के कांटे हो रहे साफ

अमेठी : शासन की मंशा ने जिम्मेदारों की आस्था में भी बदलाव ला दिया है। जिले में पहली बार कावड़ियों के रास्ते के साथ ही उनके रहने व खाने तक के इंतजाम की तैयारियों की समीक्षा हो रही है। प्रशासन के साथ पुलिस महकमा भी राह के काटों को साफ करने में जुटा हुआ है।

कांवड़ियों की यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी थानावार बैठक करने के साथ ही उन रास्तों को देख रहे हैं, जिन रास्तों से शिव भक्तों की टोली निकलेगी। मंदिरों व धर्मशालाओं में उनके ठहराव को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं। मंडलायुक्त व डीआईजी ने भी जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम, पुलिस अधीक्षक केके गहलौत ने सभी उपजिलाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों पूरी तरह से सतर्क रहने का आदेश जारी किया है। एडीएम ईश्वरचंद्र व एएसपी बीसी दुबे भी लगातार उन रास्तों को देख समस्याओं को दूर करने की कवायद में लगे हुए है। डीएम ने कहाकि कावड़ियों को जिले में किसी भी तरह की असुविधा न होने पाये। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी