पुलिस महकमे में भारी मात्रा में उलटफेर

अमेठी : आम चुनाव की आहट के बीच पुलिस महकमा भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:19 AM (IST)
पुलिस महकमे में भारी मात्रा में उलटफेर
पुलिस महकमे में भारी मात्रा में उलटफेर

अमेठी : आम चुनाव की आहट के बीच पुलिस महकमा भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने महकमे में भारी उलट फेर किया है।

एसपी ने निरीक्षक अवधेश यादव को प्रभारी चुनाव सेल, संदीप राय को चौकी रामगंज से फुरसतगंज प्रभारी, रविंद्र सिंह को जायस से वाचक एसपी, शिवाकांत पांडेय को संग्रामपुर से हटाकर चुनाव सेल व मुंशीगंज से हटाए गए संतोष सिंह को पीआरओ एसपी बनाया गया है। हरिवंश कुमार को रामगंज, देवेंद्र सिंह इन्हौना, मिथिलेश सिंह को शंकरगंज, रामकृपाल सिंह को टीकरमाफी व उमेश कुमार मिश्र को शाहगढ़ का चौकी प्रभारी बनाया गया है। अखिलेश कुमार गुप्ता को शाहगढ़ से हटाकर अमेठी कोतवाली भेजा गया है। एसपी ने मोहनगंज में तैनात इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह को अमेठी और अमेठी में तैनात रहे राजेश कुमार सिंह को मोहनगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। फुरसतगंज के प्रभारी निरीक्षक नजमुल हुसैन नकवी को मुंशीगंज का नया प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक गजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से जायस कोतवाली की कमान सौंपी गई है। निरीक्षक राजीव सिंह को लाइन से जामों, निरीक्षक देवेश कुमार को पुलिस लाइन से मुसाफिरखाना का थानेदार बनाया गया है। मुसाफिरखाना के थानेदार रहे विश्वनाथ यादव को संग्रामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी