गंदगी देख नाराज हुए प्रभारी एसपी

सिंहपुर/बाजारशुकुल (अमेठी) : प्रभारी एसपी बीसी दुबे ने शिवरतनगंज व बाजारशुकुल थाने का वाष्ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 12:18 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:18 AM (IST)
गंदगी देख नाराज हुए प्रभारी एसपी
गंदगी देख नाराज हुए प्रभारी एसपी

सिंहपुर/बाजारशुकुल (अमेठी) : प्रभारी एसपी बीसी दुबे ने शिवरतनगंज व बाजारशुकुल थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की।

शनिवार की शाम प्रभारी एसपी थाने पहुंचे, जहा उन्होंने बिंदुवार बारीकी से जाच पड़ताल की। प्रभारी ने सबसे पहले थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार महिला और पुरुष बंदीगृह सहित आरक्षी बैरक का निरीक्षण किया। बैरक में गंदगी देख प्रभारी एसपी ने गहरी नाराजगी जाहिर की और साफ -सफ ाई के निर्देश दिए। बाजारशुकुल थाने का भी प्रभारी एसपी ने निरीक्षण किया। परिसर में खड़े तमाम वाहनों के मुकदमा निस्तारण की पैरवी व उनकी नीलामी की कार्रवाई करने की बात भी कही।

chat bot
आपका साथी