नाती को स्कूल लाने जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला

जासं, अमेठी : गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र की सैठा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:22 PM (IST)
नाती को स्कूल लाने जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला
नाती को स्कूल लाने जा रहे व्यक्ति को ट्रक ने कुचला

जासं, अमेठी : गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र की सैठा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। दुर्घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, मौका पाकर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के चौहनापुर मजरे बलीपुर खुर्दवा गांव निवासी रामराज उर्फ रज्जे (55) सोमवार दोपहर सैठा क्रॉसिंग स्थित एक विद्यालय से अपने नाती को लाने साइकिल से जा रहा था। जैसे ही वह रेलवे क्रासिंग के बगल पचेहरी मोड़ पर पहुंचा था कि सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद वह साइकिल से नीचे गिर गया। वहीं, अनियंत्रित ट्रक उसके ऊपर से होते हुए गुजर गया। दुर्घटना में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, मौका पाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ व परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, वाहन को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी