नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी

गौरीगंज (अमेठी) रविवार को गुड सेमेरिटन सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:03 AM (IST)
नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी
नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी

गौरीगंज (अमेठी): रविवार को गुड सेमेरिटन सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर व जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी डा.राजीव सौरभ को एआरटीओ एलबी सिंह ने सम्मानित किया। एआरटीओ ने कहा कि सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा होने से रोकने व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है। भारत का अच्छा नागरिक होने के चलते सभी को यातायात नियमों की जानकारी रखना चाहिए। ऐसा करने पर ही सड़क दुघर्टनाओं पर कमी आएगी। सरकार करोड़ों अरबों रूपये खर्च करके यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। बावजूद इसके कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है। यात्रीकर अधिकारी मदन चंद्र ने कहा कि अगर युवा अपने अंदर बदलाव ला दे, तो सड़क दुघर्टनाओं में बहुत कमी आ जाएगी। सर्वे के अनुसार सड़क दुघर्टनाओं का शिकार सबसे ज्यादा युवा हुए है। गोष्ठी समापन के बाद अमेठी डिपो परिसर में चालकों व परिचालकों की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें उन्हें यातायात नियमों की जानकी दी। उसके बाद उनके स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों द्वारा कराई गई। इस मौके पर कार्यालय कर्मचारी रवींद्र सिंह, जय प्रकाश, दिनेश रावत, सिपाही मनोज कुमार, महेंद्र पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी