शायरों व कवियों ने बांधा समां, मंत्रमुग्ध हुए अतिथि व श्रोता

अमेठी सोमवार को पूरे दिन शहर में कवि सम्मेलन को लेकर उत्साह का माहौल रहा। शाम होन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 06:19 AM (IST)
शायरों व कवियों ने बांधा समां, मंत्रमुग्ध हुए अतिथि व श्रोता
शायरों व कवियों ने बांधा समां, मंत्रमुग्ध हुए अतिथि व श्रोता

अमेठी : सोमवार को पूरे दिन शहर में कवि सम्मेलन को लेकर उत्साह का माहौल रहा। शाम होने का सभी को इंतजार था, इसी बीच तेज हवाओं के साथ बरसात भी शुरू हो गई। तमाम बाधाओं के बाद भी श्रोता अच्छी खासी संख्या में जिला मुख्यालय के मनीषी महिला महाविद्यालय तक पहुंचे। बरसात ने रास्ता रोकने की कोशिश की, लेकिन हुजूम को देखकर ऐसा लगा मानों सभी बाधाओं को पार कर अपने चहेते कवियों को सुनने व दैनिक जागरण की पहल के साथ खड़े होने को संकल्पित हैं। देश के नामचीन कवियों और शायरों की रचनाओं के संगम का हर वह शख्स गवाह बना जो उन्हें सुनने आया था। आम हो या खास अगर वह बरसात के बीच महाविद्यालय तक पहुंचा तो पूरा कवि सम्मेलन समाप्त होने के बाद ही वापस गया। कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ीं, तो श्रोताओं ने भी आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। तालियों की गड़गड़ाहट व वाह-वाह की गूंज कवि सम्मेलन समाप्त होने तक जारी रही।

सहयोगियों का जागरण ने किया सम्मान

कवि सम्मेलन के आयोजन में परिवार के साथ ही अमेठी विधायक गरिमा सिंह, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, अग्रहरि मसाला उद्योग के राजेश अग्रहरि, जगदीशपुर की डॉ. प्रज्ञा वाजपेयी, संजय सिंह सीटेड, ऊं साई हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर संचालक डॉ. एसएन सिंह, नगर पालिका जायस परिषद के अध्यक्ष महेश सोनकर, जगदीशपुर उतेलवा ग्राम प्रधान नागेंद्र तिवारी, जामों संभई के प्रधान रवींद्र प्रताप सिंह उर्फ बेबी भइया, पचेहरी गौरीगंज के दीपक सिंह, भाजपा नेता महेश सिंह, बीएसए विनोद कुमार मिश्र, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्र व केया हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गौरीगंज का सहयोग रहा। दैनिक जागरण परिवार ने सभी सहयोगियों को सम्मानित भी किया।

chat bot
आपका साथी