कपिल सिब्बल ने अमेठी को दिए दो करोड़

जासं, अमेठी : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी अध्यक्ष राह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 09:56 PM (IST)
कपिल सिब्बल ने अमेठी को दिए दो करोड़
कपिल सिब्बल ने अमेठी को दिए दो करोड़

जासं, अमेठी : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में विकास कार्यो के लिए अपनी सांसद निधि से दो करोड़ रुपये दिए हैं।

लोकसभा चुनाव को नजदीक देख सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्रों क्रमश: रायबरेली तथा अमेठी में विकास कार्यो का श्रेय लेने के लिए भाजपा-कांग्रेस में होड़ लगी हुई है। इसके तहत कुछ दिन पहले केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रायबरेली को अपनी सांसद निधि से ढाई करोड़ रुपये दिए थे। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी के सांसद राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में राज्यसभा सदस्यों रेखा व पीएल पुनिया के बाद अब कपिल सिब्बल ने भी अपनी निधि से दो करोड़ रुपये दिए हैं। सिब्बल द्वारा दिए गए धन से अमेठी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रायबरेली के सलोन और सुलतानपुर जिले के हालियापुर के साथ ही अमेठी जिले के गौरीगंज, मुसाफिरखाना, अमेठी तथा तिलोई विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे। कराए जाएंगे ये कार्य

कपिल सिब्बल की निधि से हैंडपंप से लेकर सोलर लाइट, सड़क, नाली आदि के कार्य कराए जाएंगे। स्थानीय सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने बताया कि रायबरेली और अमेठी दोनों जिलों को धन मिला है। जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। स्मृति के प्रयास से लगेंगे दो सौ हैंडपंप

केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयासों से अमेठी संसदीय क्षेत्र में दो सौ हैंडपंप लगाए जाएंगे। इसके लिए जलनिगम को धन भी उपलब्ध करा दिया गया है। हैंडपंप पेट्रोलियम मंत्रालय के माध्यम से सीएसआर फंड के जरिये लगवाए जाएंगे। केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीआरओ विजय गुप्ता ने बताया कि हैंडपंप लगाने का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही और विकास कार्य कार्य कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी