हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत

अमेठी बेनीपुर उपकेंद्र पर कार्य कर रहे संविदा कर्मी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:04 AM (IST)
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत
हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत

अमेठी : बेनीपुर उपकेंद्र पर कार्य कर रहे संविदा कर्मी की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक संविदा कर्मी लाइन मैन ने पोल पर चढ़ने से पूर्व शट डाउन लिया था। उपकेंद्र के एसएसओ ने आपूर्ति बंद नहीं की, जिसके चलते यह घटना हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर मार्ग जाम कर दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी जब लोग नहीं माने तो विधायक प्रतिनिधि ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

कोतवाली के डेढ़ पसार गाव निवासी अलीरजा उर्फ राजू संविदा लाइन मैन के पद पर कार्य कर रहा था। रविवार सुबह लगभग दस बजे राजू तिवारीपुर गाव के पास लाइन ठीक करने गया था। पोल ठीक करने से पहले वह बेनीपुर उपकेंद्र पर एसएसओ दिव्याशु श्रीवास्तव को फ ोन करके शट डाउन लिया। एसएसओ की ओर से शट डाउन दिये जाने पर संविदा कर्मी खंभे पर चढ़ गया, जैसे ही वह खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक करने लगा तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसकर नीचे गिर गया। आसपास सीवान में मौजूद लोग दौड़कर कर्मी के पास पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई। आस-पास के लोगों की सूचना पर गाव के सैकड़ो लोग पहुंच गए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की, लेकिन बात नहीं बनी। ग्रामीणों ने मृतक के परिवारजन को पाच लाख रुपये, संबंधित कर्मी के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज कर कार्रवाई की माग की। माग न मानने पर अमेठी-दुर्गापुर मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर एसडीएम योगेंद्र सिंह, सीओ पीयूष कात राय ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। लगभग दो घटे तक दोनों अधिकारी मौके पर लोगो को समझाते रहे, लेकिन जाम नहीं खुला तो विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने मौके पर जाकर लोगों से बात की और मांगों को पूरा करवाने का आश्वाशन दिया तो लोगों ने जाम समाप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने दिया। एसडीएम ने बताया कि विभाग की ओर से परिवार के आश्रितों को सहायता दी जायेगी।

chat bot
आपका साथी