सरकारी योजनाओं में हीलाहवाली पर होगी कार्रवाई

संवादसूत्र, बाजारशुकुल : मुख्यमंत्री समग्र गांव मवैया रहमतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय प्रागण में सीडीअ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 10:53 PM (IST)
सरकारी योजनाओं में हीलाहवाली पर होगी कार्रवाई
सरकारी योजनाओं में हीलाहवाली पर होगी कार्रवाई

संवादसूत्र, बाजारशुकुल : मुख्यमंत्री समग्र गांव मवैया रहमतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय प्रागण में सीडीओ ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया की सरकारी योजना में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी मनोज कुमार ने चौपाल के दौरान सड़क, इंटरलाकिंग, नाली निर्माण, आवास, इज्जत घर, एमडीएम, पोषाहार, पशु चिकित्सा, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के साथ ही विधवा वृद्धा व दिव्यांग पेंशन का सच जानने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने सीएचसी पर बाहर से दवा लिखने व इंजेक्शन लगाने का पैसा लेने का चिकित्सक पर आरोप लगाया। महिलाओं ने एएनएम की भी शिकायत की। सीडीओ ने प्रभारी स्वास्थ्य अधीक्षक को उक्त शिकायतें दूर करने व संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आवास व इज्जत घरों के निर्माण व उसके उपयोग की अपील की। सीडीओ ने कुपोषित को मिलने वाले पोषाहार के संबंध में भी जानकारी ली। कार्यक्रम का संचालन अपर जिला पंचायतराज अधिकारी ने किया। चौपाल में जिला दिव्यांग अधिकारी विद्या देवी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राम पियारे, प्रभारी स्वास्थ्य अधीक्षक डा. शैलेश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी शरद कुमार सिंह, एडीओ पंचायत राम मिलन, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल, बीडीसी सदस्य अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी