21 इज्जत घर लाभार्थियों पर दर्ज होगा मुकदमा

अमेठी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत धन मिलने के बाद भी इज्जत घर का निर्माण न करने वाले 21 लाभाि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 11:46 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 11:46 PM (IST)
21 इज्जत घर लाभार्थियों पर दर्ज होगा मुकदमा
21 इज्जत घर लाभार्थियों पर दर्ज होगा मुकदमा

अमेठी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत धन मिलने के बाद भी इज्जत घर का निर्माण न करने वाले 21 लाभार्थियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए बीडीओ ने कोतवाली प्रभारी को पत्र भेजा है।

विकास खंड के जंगल रामनगर गाव के सचिव और ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को रिपोर्ट देकर जानकारी दी थी कि गाव के 21 लाभार्थियों को संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत इज्जत घर बनाने के लिये धन दिया गया था। सचिव ने कई बार लाभार्थियों से संपर्क कर इज्जत घर बनाने के लिये कहा, लेकिन लाभार्थियों ने निर्माण कार्य नहीं कराया। सचिव की सूचना पर खंड विकास अधिकारी ने भी लाभार्थियों से इज्जत घर बनाने के लिये प्रेरित किया। कई बार कहने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू न किये जाने पर कार्रवाई के लिये खंड विकास अधिकारी ने कोतवाली प्रभारी को पत्र लिखा है। खंड विकास अधिकारी शरद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कु लदीप सिंह, वंशीलाल सिंह, भोला यादव, शकुंतला, राममनोहर, वेदप्रकाश सिंह, रामनरेश सिंह, भइयाराम, बलवंत सिंह, अंगद सिंह, कु ंवर पाल सिंह, धर्मराज, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामखेलावन, मीना, उमाशकर, लालमती, अनीता यादव, साधूराम और शिव कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने का पत्र भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी