फैजाबाद-रायबरेली राजमार्ग का जल्द होगा मरम्मतीकरण

अमेठी : फैजाबाद-रायबरेली राजमार्ग पर चलने वालों के लिए अच्छी खबर है। राजमार्ग का जल्द ही मरम्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:01 PM (IST)
फैजाबाद-रायबरेली राजमार्ग का जल्द होगा मरम्मतीकरण
फैजाबाद-रायबरेली राजमार्ग का जल्द होगा मरम्मतीकरण

अमेठी : फैजाबाद-रायबरेली राजमार्ग पर चलने वालों के लिए अच्छी खबर है। राजमार्ग का जल्द ही मरम्मतीकरण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिसके लिए एनएचआई के एक्सईएन ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है।

क्षेत्र से गुजरने वाले फैजाबाद-रायबरेली राजमार्ग पर हनुमानगंज, मंगौली, बुबूपुर, थौरी, रानीगंज आदि स्थानों पर बड़े-बड़े जानलेवा गढ्डे हो गये हैं, जिस पर चलने वालों बड़े वाहन व खास कर बाइक सवार चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गडढों की वजह से आए दिन बड़ी संख्या में लोग गिरकर चोटहिल भी हो रहे हैं। मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका असर रहा कि एनएचआई के अधिशाषी अभियंता अब्दुल ने सड़क को दुरूस्त कराने के लिए पीडब्लूडी विभाग को पत्र लिखा है। उन्होंने ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद वारंटी तीन साल की होती है, जिसकी वारंटी मई तक है। अगर विभाग मरम्मत का कार्य नहीं करवाता है तो एनएचआई के द्वारा मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसका खर्च पीडब्लूडी विभाग करेगा।

chat bot
आपका साथी