बूथों पर पहुंच करें शतप्रतिशत मतदान, निभाएं दायित्व : डीएम

अमेठी कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को जिलाधिकारी व मु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 12:22 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 12:22 AM (IST)
बूथों पर पहुंच करें शतप्रतिशत मतदान, निभाएं दायित्व : डीएम
बूथों पर पहुंच करें शतप्रतिशत मतदान, निभाएं दायित्व : डीएम

अमेठी : कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम राकेश मिश्र ने कहा कि 27 फरवरी को बूथों पर पहुंचकर शतप्रतिशत मतदान कर अपने दायित्व को निभाएं। इस बस में नुक्कड़ नाट्य टीम, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड के सदस्य सवार हुए।

एक दिवसीय कार्यक्रम में बस में बैठे लोगों ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्य मार्गों के बाजारों व चौराहों पर पहुंच लोगों को मतदान का महत्व बताया। बस को रवाना करने के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान जरूरी है। उन्होंने कहा कि वोटर किसी के बहकावे व प्रलोभन में न आए। स्वीप नोडल एवं सीडीओ डा अंकुर लाठर ने कहा कि प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वयं वोट तो डाले ही दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। मतदाता एक्सप्रेस बस कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर गौरीगंज बाजार पहुंची, जहां शिक्षक बच्चाराम वर्मा, गरिमा यादव, मो वसीम, फागूलाल, राकेश देव पांडेय ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान की महत्ता बताई। कहा कि उनका एक वोट से कैसे टिकाऊ व विकास को गति देने वाली मजबूत सरकार बन सकती है।

जागरूकता एक्सप्रेस को लेकर बीएसए डा. अरविन्द कुमार पाठक मुंशीगंज के एचएएल गेट पर पहुंचे। जहां पर बीईओ डा. संतोष यादव व शिक्षकों ने स्वागत किया। उसके बाद नुक्कड़ नाटक की टीम ने प्रस्तुति दी। जागरूकता एक्सप्रेस अमेठी, जगदीशपुर व तिलोई विधान सभा में पहुंच ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता एक्सप्रेस पर एनएसएस व स्काउट एवं गाइड के वालंटियर्स ने भी हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी