कोटेदार की दुकान पर जमा होगा बिजली बिल

राशन वितरण के समय जब उपभोक्ता दुकान पर जायेगा। उसी समय वह कोटेदार के पास नगद पैसा जमा कर देगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:00 AM (IST)
कोटेदार की दुकान पर जमा होगा बिजली बिल
कोटेदार की दुकान पर जमा होगा बिजली बिल

अमेठी : गांव के उपभोक्ताओं को विद्युत बिल का बकाया जमा करने के लिए अब किसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उपभोक्ता गांव के कोटेदार की दुकान पर बिल का पैसा जमा कर सकेगा। विद्युत बकाया कम रहे इसके लिए शासन की ओर से कवायद शुरू हो गई है। राशन वितरण के समय जब उपभोक्ता दुकान पर जायेगा। उसी समय वह कोटेदार के पास नगद पैसा जमा कर देगा, बाद में कोटेदार के खाते से विद्युत विभाग के खाते में पैसा ट्रांसफर हो जायेगा। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कई दुकानों पर जाकर कोटेदारों को इसके लिए जागरूक किया। बिल जमा करने वाले कोटेदार को विद्युत विभाग की ओर से कमीशन भी दिया जायेगा। आपूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि नया आदेश आया है। विद्युत विभाग के बिल का भुगतान सभी दुकानों पर जमा किया जायेगा। सभी कोटेदारों को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। बताया कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी बिल जमा करने के लिए कोटेदारों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस माह से बिल जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रत्येक बिल जमा होने पर सोलह रुपये का कमीशन कोटेदार को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी