बजली उपकेंद्र का चक्कर काटने को मजबूर उपभोक्ता

संवादसूत्र, फु रसतगंज : स्थानीय बिजली उपकेंद्र में पिछले कई दिनों से उपभोक्ताओं को परेशा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 11:37 PM (IST)
बजली उपकेंद्र का चक्कर काटने को मजबूर  उपभोक्ता
बजली उपकेंद्र का चक्कर काटने को मजबूर उपभोक्ता

संवादसूत्र, फु रसतगंज : स्थानीय बिजली उपकेंद्र में पिछले कई दिनों से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूर दराज के क्षेत्रों से बिजली का बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है, जिसके चलते उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है।

उपकेंद्र में इस समय अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। पिछले कुछ दिनों से कई किलोमीटर दूर से बिजली बिल जमा करने आ रहे उपभोक्ताओं को निराशा हाथ लग रही है। यहां पर कर्मचारियों की कमी के चलते समस्या और भी विकराल बनी हुई है। इसके साथ ही अन्य जरूरी संसाधन भी उपलब्ध नहीं है। वहीं उपकेंद्र पर कभी लाइट की समस्या तो कभी प्रिंटर खराब होने का बहाना बता उपभोक्ताओं को वापस किया जा रहा है, जिसके चलते दूर दराज के क्षेत्रों से आए उपभोक्ताओं को कई-कई घंटे इंतजार के बाद घर वापस लौटना पड़ रहा है। उपभोक्ता रामदास निवासी केसरिया सलीमपुर ने बताया कि घर के बिजली का बिल जमा करने के लिए उपकेंद्र पर आए थे, लेकिन बिजली बिल नहीं जमा हुआ। राम बहादुर निवासी कोटवारमऊ ने बताया पाच किलोमीटर दूर से आना पड़ता है। पिछले चार दिनों से कोई न कोई बहाना बताकर वापस कर दिया जा रहा है। पैठाना निवासी राम प्रसाद व बुधिलाल पाल निवासी परवर ने बताया कि बिजली का बिल न जमा होने के चलते तीन दिनों से उपकेंद्र का चक्कर काट रहा हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे दर्जनों उपभोक्ता प्रतिदिन उपकेंद्र पर बिजली बिल जमा करने के लिए आ रहे हैं, लेकिन विभाग की कार्यप्रणाली से वापस लौट रहे हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। वहीं बहादुरपुर एसडीओ राजन कुमार ने कहा कि बिजली उपकेंद्र फु रसतगंज में बिजली बाधित होने के कारण परेशानी आ रही है। शीघ्र इसका समाधान करवाया जायेगा ताकि उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने में दिक्कतें न आ सकें। उन्होंने कहाकि बिजली बिल अपने नजदीकी जन सूचना केंद्र पर भी जमा कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी