चिकित्सक से मारपीट, बलवा व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

अमेठी : कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के बासूपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। घटना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:35 AM (IST)
चिकित्सक से मारपीट, बलवा व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
चिकित्सक से मारपीट, बलवा व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज

अमेठी : कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के बासूपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। घटना के बाद एक पक्ष पुलिस के साथ मेडिको लीगल कराने संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचा तो वहां भी वे एक चिकित्सक से भिड़ गए। डरक्टर ने तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में शनिवार को डा. पीके पांडेय की इमरजेंसी ड्यूटी थी। डा.पांडेय का आरोप है कि घायल के साथ आए उक्त गांव निवासी नरेंद्र सिंह, विवेक विक्रम सिंह, राकेश उर्फ रिन्कू समेत दो अज्ञात लोगों ने फर्जी रिपोर्ट बनाने की बात कही, जिसपर चिकित्सक ने मना कर दिया। इस पर उन लोगों ने अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिस में चिकित्सक को चोटें भी आई। चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना, सरकारी अधिकारी पर जानलेवा हमला करने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी