हक व अधिकार के लिए बुलंद की आवाज

ष्ठद्ब14ड्डठ्ठद्द रूड्डद्धड्डह्यड्डढ्डद्धड्ड ष्ठद्ब14ड्डठ्ठद्द रूड्डद्धड्डह्यड्डढ्डद्धड्ड ष्ठद्ब14ड्डठ्ठद्द रूड्डद्धड्डह्यड्डढ्डद्धड्ड ष्ठद्ब14ड्डठ्ठद्द रूड्डद्धड्डह्यड्डढ्डद्धड्ड ष्ठद्ब14ड्डठ्ठद्द रूड्डद्धड्डह्यड्डढ्डद्धड्ड ष्ठद्ब14ड्डठ्ठद्द रूड्डद्धड्डह्यड्डढ्डद्धड्ड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 12:00 AM (IST)
हक व अधिकार के लिए बुलंद की आवाज
हक व अधिकार के लिए बुलंद की आवाज

अमेठी : हक व अधिकार के लिए शुक्रवार को जिले के दिव्यांग लोग कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय दिव्यांग महासभा के बैनर तले जुटे। दिव्यांगों ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित 17 सूत्रीय मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपते हुए कार्यवाई की मांग की। कहाकि अगर उनकी मांगों को माना न गया तो दिव्यांग आर-पार की लड़ाई लड़ने को विवश

होंगे।

राष्टीय दिव्यांग महासभा के लोगों ने दिव्यांगों को आवास मुहैया कराने के साथ ही बीपीएल कार्ड जारी करने व मनरेगा में नियमित काम दिलवाए जाने की मांग की। कहाकि प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति की अथवा उसके बच्चों की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मुफ्त की जाय। पेंशन प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी जटिल है, इसे सरल किया जाय और दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन पांच सौ रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह की जाय। सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु ब्लाक स्तर पर बोर्ड का गठन किया जाय और सरकारी नौकरी में दिव्यांगों का आरक्षण पांच फीसद से बढ़ाकर दस फीसद किया जाय। प्रदर्शन में लाल बाबू लोधी, राजाराम, अमृत लाल, अरविंद, वेद प्रकाश, जुम्मन सहित तमाम दिव्यांग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी