सीएम के हस्तक्षेप पर पीपरपुर में विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण शुरू

विधायक गरिमा सिंह ने मुख्यमंत्री से बताया कि पीपरपुर में 33 केवीए उपकेंद्र की स्वीकृति काफी समय पहले हो गई है। विभाग की ओर से चिन्हित भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा लगातार बेवजह रोक लगाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:01 AM (IST)
सीएम के हस्तक्षेप पर पीपरपुर में विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण शुरू
सीएम के हस्तक्षेप पर पीपरपुर में विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण शुरू

अमेठी : मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप पर भादर विकास खंड के पीपरपुर में कई वर्षों से लंबित 33 केवीए विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। तीन सितंबर की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की समीक्षा बैठक की थी। जिसमें विधायक गरिमा सिंह ने मुख्यमंत्री से बताया कि पीपरपुर में 33 केवीए उपकेंद्र की स्वीकृति काफी समय पहले हो गई है। विभाग की ओर से चिन्हित भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा लगातार बेवजह रोक लगाई जा रही है। जिसके कारण 28 गांवो के लोगों को विद्युत आपूर्ति में परेशानी उठानी पड़ रही है। विधायक की शिकायत पर सीएम ने अधिकारियों से जवाब तलब किया। सीएम कार्यालय के हस्तक्षेप पर राजस्व और जिम्मेदार विभाग सक्रिय हुआ। भूमि विवाद के सभी लंबित वादों का निस्तारण कर आनन-फानन में कार्यदाई संस्था ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। विधायक के प्रतिनिधि अनंत बिक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्य मे अधिकारियों की ओर से काफी उदासीनता बरती गई। विद्युत उपकेंद्र के निर्माण से 28 गांवो में लोगों को समुचित रूप से विद्युत आपूर्ति मिलेगी। गांव वालों को लो बोल्टेज व विद्युत कटौती से भी निजात मिल जाएगी। कार्यदाई संस्था को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी