नकाबपोश बदमाशों ने महिला की चेन छीनी

अमेठी : रिश्तेदारी से घर लौट रहे दंपती से बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने देर रात सोने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 11:55 PM (IST)
नकाबपोश बदमाशों ने महिला की चेन छीनी
नकाबपोश बदमाशों ने महिला की चेन छीनी

अमेठी : रिश्तेदारी से घर लौट रहे दंपती से बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने देर रात सोने की चेन व कान की झुमकी छीन ली। विरोध करने पर महिला को बाइक से धक्का भी दे दिया। यही नहीं, बदमाश दंपती को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।

मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पटखौली नेवादा किशुनगढ़ निवासी शकुंतला पाठक पत्नी अनिल कुमार पाठक अपने रिश्तेदार जितेंद्र कुमार मिश्रा निवासी चौबे का पुरवा अमेठी के घर गई थीं। शनिवार की देर रात घर लौटते वक्त मुसाफिरखना-गौरीगंज मार्ग पर दोस्तपुर गांव के करीब बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने पहले तो महिला के गले से सोने की चैन छीनी। महिला ने जब विरोध किया तो बाइक से ाक्का दे दिया, जिससे महिला जमीन पर गिर पड़ी। बदमाशों ने महिला के पति पर तमंचा तान दिया, जिसके बाद बदमाशों ने कान की झुमकी भी निकाल ली। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी। छिनैती की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। इस बाबत कोतवाली प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी