केंद्रीय विद्यालय के अमन गुप्ता रहे अव्वल

ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 11:45 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 11:45 PM (IST)
केंद्रीय विद्यालय के अमन गुप्ता रहे अव्वल
केंद्रीय विद्यालय के अमन गुप्ता रहे अव्वल

अमेठी : सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। परिणाम में जिले के टापटेन में छात्रों का पलड़ा भारी रहा। केंद्रीय विद्यालय से लेकर जवाहर विद्यालय से लेकर कई प्राइवेट विद्यालयों भी सूची में शामिल रहे।

जगदीशपुर में संचालित केंद्रीय विद्यालय के छात्र अमन गुप्ता ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अव्वल रहा। वहीं एमटी स्कूल का छात्र अमरनाथ प्रजापति 96 प्रतिशत अंक हासिल किया। तीसरे स्थान पर ब्राइटबे पब्लिक स्कूल की छात्रा आकांक्षा द्विवेदी 96 प्रतिशत अंक हासिल किया। एमटी विद्यालय के अमरनाथ प्रजापति ने 96 प्रतिशत, हर्ष वर्धन सिंह 95.8 प्रतिशत, कनक बिहारी 95.6 प्रतिशत, बनियान ट्री स्कूल की टापर इसिता श्रीवास्तव 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किया। एचएएल स्कूल मुंशीगंज के छात्र अनुभव तिवारी ने 95.80 प्रतिशत, एस प्रणव 95.60 प्रतिशत व मो. मुस्यैव 94.60 अंक हासिल किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र उत्कर्ष पांडे ने 94.6 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय में अव्वल रहा। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रवीण कुमार पांडे व मां साधना को दिया। दो वर्ष पूर्व उसका चयन विद्यालय में हुआ था। वह वैज्ञानिक बन देश की सेवा करना चाह रहा है। गौरीगंज के एक विद्यालय के छात्र मो. मुब्बसिर ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी