अकालतख्त ट्रेन में बम मिलने से दहशत, लावारिस पत्र में आतंकी दुजाना का जिक्र

पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और दो कोच खाली कराने के बाद यात्रियों और और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 08:26 AM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 02:37 PM (IST)
अकालतख्त ट्रेन में बम मिलने से दहशत, लावारिस पत्र में आतंकी दुजाना का जिक्र
अकालतख्त ट्रेन में बम मिलने से दहशत, लावारिस पत्र में आतंकी दुजाना का जिक्र

अमेठी (जेएनएन)। सुलतानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर कोलकाता से जम्मूतवी जा रही अकालतख्त ट्रैन के एसी कोच बी1 के शौचालय में बम मिलने की सूचना है। अकबरगंज स्टेशन पर ट्रैन को रोका गया है।आनन-फानन में ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया है और बम निरोधक दस्ते ने हर कोच की तलाशी ली। हालांकि, बम की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया।

Amethi: Letter found with the suspected object in Amritsar-bound Akal Takhat Express late night. pic.twitter.com/xq7NhG0QzM— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2017

पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और दो कोच खाली कराने के बाद यात्रियों और और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। जीआरपी के एसपी सौमित्र यादव ने कहा, 'कम तीव्रता वाला डिवाइस मिला था जिसे निष्क्रिय करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।'

देखें तस्वीरें : अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला टिफिन बम

ये ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही थी। बम वाली जगह से एक चिट्ठी भी मिली है, जिसमें लिखा है कि अबु दुजाना की मौत का बदला अब हिन्दुस्तान को चुकाना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी