अब भी नहीं चेते तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

सिस्टम के साथ खुद भी संभालने होंगे हालात तभी बनेगी बिगड़ी बात - आत्मनियंत्रण से दे सकते हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:03 AM (IST)
अब भी नहीं चेते तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत
अब भी नहीं चेते तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत

अमेठी : कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी से बढ़ रहा है। उससे भी तेज लोगों की लापरवाही की रफ्तार है। अगर जल्द ही आवाम खुद नहीं चेती तो बड़ी मुश्किल को आने से कोई रोक नहीं पाएगा। गांव से शहर तक लापरवाही का आलम एक सा ही है। त्योहार का सीजन है। लोग कायदे-कानून को भूलते जा रहे हैं। आत्म नियंत्रण की बात तो लोग भूल से गए हैं। वहीं जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नए-नए केस भी सामने आ रहे हैं। 30 हजार से अधिक लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण की जांच हो चुकी है। जिसमें 736 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। अच्छी बात यह है कि अब तक 491 लोग इलाज से ठीक होकर अपने घर-परिवार के बीच पहुंच चुके हैं। कोरोना को हराकर जिदगी की जंग जीतने वालों के हौसले से दूसरे लोगों को हिम्मत मिली है पर उत्साह में संयम व सावधानी की दीवार कुछ कमजोर हो गई है। जानलेवा है ऐसी लापरवाही

गौरीगंज के चौक बाजार में संक्रमित मिले लोगों जब अस्पताल पहुंचाने व क्षेत्र को सील करने टीम पहुंची तो छह लोग नहीं मिले। पड़ताल में उनका नाम, नंबर व पता सबकुछ फर्जी निकला। संक्रमित लोगों की तलाश में डीएम ने खुफिया एजेंसियों का भी सहारा लिया पर उनका पता नहीं चल पाया। यह लापरवाही जानलेवा है। बाजारों व दुकानों पर भीड़

शहर हों या गांव की बाजार, हर जगह कायदे-कानून के साथ लोगों को खेलने में मचा आ रहा है। जिम्मेदार भी इसमें पीछे नहीं हैं। जिले में कई दफ्तर व बैंक ऐसी हैं। जहां हर समय भीड़ लगी रहती है। दुकान, बाजार व चौराहों की बात ही कुछ और है। सूची में पता बदलने से खड़े हुए सवाल

बुधवार की देर शाम जारी कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में अचानक एक दो दिन नहीं, 20 के करीब लोगों का पता बदल दिया गया। दो अलग-अलग सूची अलग-अलग ढंग से जारी होने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए है। सोशल मीडिया पर लोग सिस्टम पर प्रभाव के चलते ऐसा करने का आरोप मढ रहे हैं।

-------------------

सिस्टम लगातार संक्रमण को रोकने के लिए काम कर रहा है। लेकिन, बिना आम जन के सहयोग के हमारी कोशिश पूरी तरह कामयाब नहीं हो सकती है। इसलिए हम जिले के सभी लोगों से कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में सहयोग की अपील करते हैं।

अरुण कुमार, डीएम, अमेठी

chat bot
आपका साथी