अमेठी में आयुष्मान कार्ड धारक की मौत पर गरमाई सियासत

अमेठी मतदान तिथि से ठीक पहले अमेठी में कथित रूप से आयुष्मान कार्ड धारक एक मरीज की रा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 06:26 AM (IST)
अमेठी में आयुष्मान कार्ड धारक की मौत पर गरमाई सियासत
अमेठी में आयुष्मान कार्ड धारक की मौत पर गरमाई सियासत

अमेठी : मतदान तिथि से ठीक पहले अमेठी में कथित रूप से आयुष्मान कार्ड धारक एक मरीज की राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित एक अस्पताल में मौत को लेकर सियासत गर्म हो गई। मृतक के परिवारीजनों द्वारा दिए गए बयानों पर आधारित एक वीडियो को ट़्वीट करते हुए अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने ट्रस्ट के ट्रस्टी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। वहीं पूरे मामले पर आयुष्मान भारत के कार्यकारी अधिकारी ने अमेठी जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है, जबकि अस्पताल प्रशासन मृतक मरीज व उनके परिवारीजनों के पास भर्ती होने के समय आयुष्मान कार्ड न होने बात कह रहा है।

रविवार को भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। स्मृति ने लिखा है कि आज मैं निश्शब्द हूं। कोई इतना गिर सकता है इतना कभी नहीं सोचा था। एक गरीब को केवल इसलिए मरने दिया क्योंकि उसके पास मोदी का आयुष्मान कार्ड था, पर अस्पताल राहुल गांधी का था। वीडियो में मृतक के भतीजे का बयान है, जिसमें वह कह रहा है कि जब उसने अपने चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया और कार्ड दिखाया तो अस्पताल के लोगों ने कहा कि यह राहुल गांधी का अस्पताल है यहां मोदी और योगी का कार्ड नहीं चलता है। उसने कहा कि हमने कार्ड पर दिए हेल्पलाइन नंबर से भी शिकायत की, लेकिन मदद नहीं मिली, जिससे इलाज न हो पाने के चलते उसके चाचा की मौत हो गई। संलग्न वीडियो मुसाफिरखाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है। हालांकि वीडियो में आयुष्मान कार्ड नहीं दिखाया गया है। मामले को लेकर जब अस्पताल के प्रबंधक भोलानाथ तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल को मुसाफिरखाना क्षेत्र के सरई गांव निवासी नन्हें लाल मिश्र को देर रात अस्पताल में लाया गया था। भर्ती करते समय उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं था। तीमारदारों ने आयुष्मान कार्ड का जिक्र नहीं किया। 26 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र भी अस्पताल द्वारा जारी किया गया है। अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड है। वह मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहा है। पीड़ित परिवार द्वारा अस्पताल व प्रबंधन व प्रशासन से कोई शिकायत नहीं की गई है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. आरएम श्रीवास्तव ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। चुनाव बाद टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी