चार दिन में 165 टीमों ने 270 मामलों का किया निस्तारण

15 दिवसीय विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान डीएम की पहल पर चल रहा है। इस दौरान चारों तहसील क्षेत्र में पुलिस व राजस्व की कई टीम एक साथ काम कर रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 11:31 PM (IST)
चार दिन में 165 टीमों ने 270 मामलों का किया निस्तारण
चार दिन में 165 टीमों ने 270 मामलों का किया निस्तारण

अमेठी : पिछले चार दिनों में पुलिस व राजस्व की टीमों ने मिलकर 270 भूमि विवादों का निस्तारण किया। जिले में भूमि विवाद के चलते हो रहे खून खराबे को रोकने के लिए डीएम की पहल जमीनी स्तर पर कामगार साबित हुई है। लोगों में विवादों के निस्तारण को लेकर नई आशा जगी है।

डीएम अरुण कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत छोटे-बड़े भूमि विवादों को मौके पर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराया जा रहा है। जिले की चारों तहसीलों में कुल 858 भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण चिन्हित किए गए हैं तथा अब तक राजस्व व पुलिस की 165 संयुक्त टीमों के द्वारा कुल 270 प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा चुका है, जिसमें दिनांक 25 जुलाई को 63 टीमों के द्वारा 77, 26 जुलाई को 44 टीमों के द्वारा 74, 27 जुलाई को 41 टीमों के द्वारा 60 व 28 जुलाई को 40 टीमों के द्वारा 67 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। जिसमें तहसील गौरीगंज के 60, अमेठी के 75, तिलोई के 66 व मुसाफिरखाना के 69 प्रकरण शामिल हैं। डीएम ने कहाकि अभी 588 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत लंबित मामलों के निस्तारण कराने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी