राजस्व निरीक्षक पर जेसीबी चढ़ाने का हुआ प्रयास

अमेठी : अवैध खनन रोकने गये राजस्व निरीक्षक पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया गया। साथी लेखपालों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:08 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:08 AM (IST)
राजस्व निरीक्षक पर जेसीबी चढ़ाने का हुआ प्रयास
राजस्व निरीक्षक पर जेसीबी चढ़ाने का हुआ प्रयास

अमेठी : अवैध खनन रोकने गये राजस्व निरीक्षक पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया गया। साथी लेखपालों की सतर्कता से राजस्व निरीक्षक की जान बची। राजस्व निरीक्षक की सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। एसपी के हस्तक्षेप पर कोतवाली पुलिस मौके पर गई।

सोमवार शाम मंगलपुर गाव के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से गाव में जेसीबी से अवैध खनन किये जाने की शिकायत की। डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक लेखपालों के साथ मौके पर गये, जैसे ही उन्होंने जेसीबी को काम रोकने के लिये कहा तो चालक राजस्व निरीक्षक के ऊपर ही जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। इसी बीच साथ गये साथी लेखपालों ने जेसीबी के आगे अपनी बाइक लाकर खड़ी कर दी। राजस्व निरीक्षक ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं गई। काफ समय बाद भी पुलिस नहीं पहुंचने पर राजस्व निरीक्षक ने मामले की जानकारी एसपी को दी। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मौके पर गई। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि जिलाधिकारी से अवैध खनन की शिकायत हुई थी। मैं मौके पर अधिकारियों के निर्देश पर गया था। वहां पर जेसीबी चालक ने मेरे ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि वह वीवीआइपी ड्यूटी में गये थे अभी आये हैं। सूचना मिली है फ ोर्स गाव गई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी