आयुष्मान भारत के मरीजों के लिए बनेगा एयरकंडीशन वार्ड

गौरीगंज आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य महकमा तीन अस्पतालों में एयर कंडीशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 06:23 AM (IST)
आयुष्मान भारत के मरीजों के लिए बनेगा एयरकंडीशन वार्ड
आयुष्मान भारत के मरीजों के लिए बनेगा एयरकंडीशन वार्ड

गौरीगंज : आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य महकमा तीन अस्पतालों में एयर कंडीशन वार्ड चार दिन में बनाने का आदेश दिया गया है। यह अनूठी पहल प्रदेश में अमेठी से शुरू हो रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आदेश दिए है जिससे मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का प्रचार प्रसार कराने मरीजों को अच्छी सुविधा देने के लिए आदेश दिए है। उनके आदेश के बाद अमेठी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरएम श्रीवास्तव ने आयुष्मान भारत योजना के मरीजों के लिए अलग से एयर कंडीशन वार्ड बाने का आदेश दिया है। इन वार्डो में शौचालय वार्ड से अलग होगा। सीएमओ ने बताया कि गौरीगंज संयुक्त जिला अस्पताल व अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह बेड जगदीशपुर सीएचसी में चार बेड का वार्ड बनाने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न इसके लिए सभी जरूरी सुविधाएं वार्ड में करने के लिए कहा गया है। इन अस्पतालों के आयुष्मान रोगी वार्ड को तीन से चार दिन में तैयार करने का आदेश संबंधित को दिया गया है। अस्पतालों में पहले से मौजूद वार्डो में से एक वार्ड को आयुष्मान भारत वार्ड बनाया जाएगा। वार्ड के बाहर आयुष्मान भारत वार्ड लिखवाने के आदेश भी दिए गए है। मुख्यमंत्री के आदेश पर अमेठी में नई पहल की शुरुआत की गई है जो आगे चलकर मिशाल बन सकती है जिसे अन्य जिलों द्वारा भी मरीजों की सुविधा के लिए अपनाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी