एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

वकील सप्ताह भर से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:08 PM (IST)
एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
एसडीएम और तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

अमेठी : उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ता आंदोलित हैं। दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण होने तक अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया है।

शुक्रवार को सातवें दिन भी अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष सदाशिव पांडेय व सचिव उपेंद्र शुक्ल की अगुवाई में तहसील में प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में एसडीएम व तहसीलदार कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का आरोप है कि दोनों अधिकारियों का रवैया न तो आम जनता के प्रति ठीक हैं और न ही अधिवक्ताओं के साथ ही इनका कार्य व्यवहार सही है। इनका व्यवहार तानाशाह की तरह है। अधिवक्ताओं की टीम ने कई बार इन अधिकारियों से वार्ता कर माहौल ठीक बनाने की कोशिश की। लेकिन, अधिकारियों का रवैया पहले की तरह ही रहा। कार्य व्यवहार में कोई बदलाव नहीं हुआ। प्रदर्शन में जगदम्बा शुक्ल, राजेश मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, संग्राम सिंह, सत्य प्रकाश, अखिलेश मौर्य, बृजेश पांडेय, धर्मेंद्र नाथ शुक्ला, जितेन्द्र सिंह, सुदीप श्रीवास्तव, गिरजाशंकर शुक्ला, सत्यप्रकाश मिश्रा सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

नही बैठे अधिकारी :

शुक्रवार को कार्यालय में एसडीएम योगेन्द्र सिंह और तहसीलदार दिग्विजय सिंह नहीं आए। तहसील में अधिकारियों के न होने से फरियादी परेशान रहे। दोनों अधिकारियों ने बताया कि वह कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने निकले हैं। एसडीएम के निरीक्षण में गायब मिले अधिकारी, कर्मचारी :

तिलोई प्रतिनिधि के अनुसार उपजिलाधिकारी ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें ब्लाक, अस्पताल के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कई कर्मचारी नदारद मिले। एसडीएम ने निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी को भेज दी है।

उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई का औचक निरीक्षण किया। जहां पर महिला चिकित्सक शबीहा बेगम अनुपस्थिति मिली। इसके बाद ब्लाक के निरीक्षण में एडीओ पंचायत समेत कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम ने बताया कि उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर तकनीकी सहायक शहनवाज, राजकुमार, राकेश कुमार, राजू गुप्ता, नटवर लाल अनुपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण में बीईओ अजीत प्रताप सिंह मौजूद नहीं मिले। उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर कम्प्यूटर आपरेटर शुभम मिश्रा, लेखाकार बैजनाथ यादव, कार्यालय सहायक ब्रजेश कुमार शुक्ला व अनुचर दिनेश कुमार अनुपस्थित मिले।

chat bot
आपका साथी