कार्य में लापरवाही पर चार के विरुद्ध एसडीएम ने की कार्रवाई

अमेठी : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लेकर सोमवार को एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह ने समीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:51 PM (IST)
कार्य में लापरवाही पर चार के विरुद्ध एसडीएम ने की कार्रवाई
कार्य में लापरवाही पर चार के विरुद्ध एसडीएम ने की कार्रवाई

अमेठी : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लेकर सोमवार को एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह ने समीक्षा बैठक की।

लघु और सीमात किसानों की आय बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री कृषक सम्मान योजना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजना के क्रियान्वयन है। इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। वहीं डाटा मैपिंग सत्यापन कार्य में रजिस्ट्रार कानूनगो की ओर से लापरवाही बरती जा रही थी। एसडीएम ने बताया कि नौ फ रवरी को कार्य छोड़कर रजिस्ट्रार कानूनगो चले गये। दस फ रवरी को मौखिक रूप से सचेत करने के बाद भी कार्य छोड़कर चले गये। जिससे कार्य पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। दोनों रजिस्ट्रार कानून गो के विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देकर कार्रवाई की गई है। लेखपाल रमेश शुक्ला और आशीष सिंह की ओर से इस महत्वपूर्ण सत्यापन कार्य को नहीं किया जा रहा है। उक्त लेखपाल राजस्व निरीक्षक का फ ोन नहीं उठा रहे है। दोनों लेखपालों के विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देकर कार्रवाई की गई है। लेखपालों की ओर से समय से कार्य पूर्ण न किया गया तो विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई निलंबन में परिवर्तित कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी